पेंशनर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम दिया कलेक्टर को ज्ञापन

भिण्ड, 15 मार्च। पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं साथीगण ने प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार 17 प्रतिशत की जगह 31 प्रतिशत महंगाई राहत व अन्य मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर भिण्ड को एक ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेशबाबू शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कालीचरण शर्मा, उपाध्यक्ष रामदत्त शर्मा, सचिव गंगासिंह भदौरिया, प्रचार मंत्री आजाद खान, कालीचरण जयंत, हरिनारायण शर्मा, सत्यप्रकाश तिवारी, रामअवतार उपाध्याय, बालकृष्ण शर्मा आदि उपस्थित रहे।