महावीर गंज में चोरों ने रात्रि बोला धावा, लाखों रुपए का माल पार

भिण्ड, 15 मार्च। गोहद नगर के महावीर गंज वार्ड क्र.दो में निवास करने वाले अंगद गौड़ पुत्र हरविलास गौड़ उम्र 55 वर्ष के घर 15 मार्च की रात्रि लगभग 2:15 बजे कमरे में सो रहे अंगद गौड़ के भतीजे पवन गौड़ ने अंगद को जगाया और बताया कि कमरे में सूटकेस आदि सामान बिखरा पड़ा है। परिवार जागा और देखा तो अंगद गौड़ के लड़के दीपेन्द्र के कमरे की अलमारी भी खुली हुई थी, पूरा सामान बिखरा पड़ा था। अंगद गौड़ ने थाना गोहद को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि सोने के बाला, एक सोने की जंजीर, कान की दो वाली, मंगलसूत्र, पेंडल, सोने का ओम सहित करीब डेढ़ लाख का सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। थाना गोहद पुलिस ने दोपहर में अज्ञात चोरों के विरुद्ध 92 हजार रुपए की चोरी का अपराध दर्ज कर चोरों की खोज प्रारंभ कर दी है।