शरारती तत्वों ने स्कूल के दरवाजे पर लगाई गंदगी, छात्र-छात्राएं बैठे सड़क पर

भिण्ड, 11 मार्च। शासकीय माध्यमिक विद्यालय ऐचाया में विगत दो दिनों नौ मार्च एवं 10 मार्च को शरारती तत्वों ने शौचालय की गंदगी स्कूल के गेट पर लगे हुए ताले को पूरी तरह से बिगाड़ दिया। जिसे नौ मार्च को प्रधानाध्यापक ने गंदगी साफ करवाकर खोल दिया था। लेकिन दूसरे दिन 10 मार्च को फिर वही स्थिति मिली। जिसके कारण सभी छात्र-छात्राएं गांव की सड़क पर बैठ गए।

प्रधानाध्यापक ने स्कूल पहुंचकर डायल 100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 100 के कर्मचारियों ने ग्रामीणों, स्टाफ एवं छात्रों के समक्ष चौकीदार नरेन्द्र सिंह से ताला खुलवाया। इसकी शिकायत थाना प्रभारी गोहद, बीईओ एवं बीआरसीसी को लिखित आवेदन के माध्यम से करते हुए विद्यालय में ऐसी शरारत करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु निवेदन किया है।

इनका कहना है-

नौ एवं 10 मार्च को किसी शरारती तत्वों द्वारा स्कूल के ताले पर गंदगी लगा दी थी, जिसकी सूचना डायल 100 के साथ ही थाना एवं बीईओ ऑफिस में भी की है।
रामनरेश बंसल, प्रभारी, माध्यमिक विद्यालय ऐचाया