भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है नपा गोहद : गुर्जर

विधायक के नेतृत्व में होगा नपा का घेराव

भिण्ड, 11 मार्च। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोहद के अध्यक्ष आशीष गुर्जर के नेतृत्व में सात सूत्रीय मांगों को लेकर गोहद एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर 10 दिन का समय देकर चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो बिधायक मेवाराम जाटव के नेतृत्व गोहद नगर पालिका का घेराव किया जाएगा।
यहां शहर कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष गुर्जर ने कहा कि निर्यात कर ठेका अवैध है जिसे नगर पालिका द्वारा ठेका पद्धति से इसका संचालन किया जा रहा है। यहां गरीब वर्ग जो टमटम, ऑटो के माध्यम से बसूली की जा रही है तथा आगामी वित्तीय वर्ष के लिए पुन: टेंडर प्रक्रिया जारी की गई है, जिसे कांग्रेस द्वारा संपन्न नहीं होने दी जाएगी।
युवा नेता कुलदीप गुर्जर, शैलेन्द्र गुर्जर ने कहा कि नगर पालिका द्वारा नगर के प्रवेश द्वारों पर महापुरुषों के नाम दिया है, यह सम्मान नहीं अपमान है। यहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल प्रवेश द्वार का निर्माण अवरुद्ध हो गया है। इस अवसर पर भगवती प्रसाद, टोनी मुद्बल, संग्राम सिंह तोमर, कुलदीप गुर्जर, डीपी खन्ना, प्रमोद शुक्ला, राजू गुर्जर, बॉबी जर्मन, पिंकी उचाडिय़ा, महेश कौशल, इस्लाम खान, विजय निगम, देवेन्द्र पाठक, रागिनी चौहान, डॉ. शिवचरण, गजेन्द्र बंसल, बंटी गुर्जर, गायत्री माहौर, विनय सोनी, भारत सिंह, फिरोज खान, जावेद खान, साबू खान, रामजनी खान, कैलाश माहौर, राहुल उपाध्याय आदि उपस्थित थे।