आलमपुरा की बटी का मेडिकल में प्रवेश, गांव में खुशी की लहर

भिण्ड, 11 मार्च। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम आलमपुरा निवासी शिक्षक जयपाल नरवरिया की बिटिया रागिनी नरवरिया का सरकारी मेडिकल कॉलेज दतिया में एमबीबीएस में प्रवेश होने पर परिजनों, ग्राम वासियों सहित आस-पास के गांव में खुशी की लहर है, रागनी ने 720 में से 550 अंक हासिल किए हैं। इससे पहले रागनी की छोटी बहिन शिवांगी नरवरिया का पिछले साल ग्वालियर के गजराजा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश हो चुका है, दोनों बेटियों का मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने पर पिता जयपाल सिंह को भी बेहद खुशी हैं। इस मौके पर उनके मित्रों पूर्व मण्डी अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, डॉ. जितेन्द्र नरवरिया, भीष्मप्रताप भदौरिया, सत्यभान नरवरिया, जहान सिंह नरवरिया, रघुनाथ नरवरिया, भानुप्रताप भदौरिया, राधेश्याम शर्मा आदि ने बेटियों को बधाई दी है।