मेहगांव में दिन में जलती रहती हैं स्ट्रीट लाईटें

नप एवं बिजली विभाग के अधिकारी लगा रहे हैं बिजली बचाओ अभियान को पलीता

भिण्ड, 14 जनवरी। मेहगांव नगर परिषद एवं बिजली विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के बिजली बचाओ अभियान को खुलेआम पलीता लगाया जा रहा है। यहां नगर में विद्युत खंबो पर लगी स्ट्रीट लाइटें दिन में जलती रहती हैं। जहां एक ओर मुख्यमंत्री को मंत्रालय में बल्ब जलता दिखाई देता है तो वे स्वयं उसे बंद कर देते हैं। मेहगांव नगर में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। अब सवाल यह है कि अगर अधिकारी-कर्मचारी ही मुख्यमंत्री के बिजली बचाओ अभियान की ओर ध्यान नहीं देंगे तो बिजली की बचत कैसे होगी।