परिजनों और मित्रों ने दीप प्रज्वलित कर मनाई डॉ. भदौरिया की पुण्यतिथि

भिण्ड, 14 जनवरी। अटेर रोड वार्ड क्र.39 निवासी युवा डॉ. दीपक सिंह भदौरिया एक वर्ष पूर्व वाहन दुर्घटना में काल के गाल में समा गए थे। शुक्रवार को उनके मित्रगणों और परिजनों ने स्व. डॉ. दीपक भदौरिया के निवास पर दीप प्रज्वलित कर पुण्यतिथि मनाई। पुण्यतिथि पर सभी मित्रों और परिजनों ने स्व. भदौरिया के नाम से चौराहे की मांग की है। इस अवसर पर छोटे कुशवाह, राजीव कुशवाह, मधुसूदन भदौरिया, अतुल दैपुरिया, रोहित दुबे, प्रदीप शर्मा, अवनीश शर्मा, अंगद पुरोहित, प्रदीप परमार, अनुज, विपिन, कन्हैया राजावत, शेलू भदौरिया, सोनू भदौरिया, श्याम यादव, पवन यादव, दीपक कटारे, मोनू भदौरिया, राजेश बरुआ, ईलू भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे।