कलम ही छात्र का सर्वश्रेष्ठ हथियार : श्रीमती दिव्या

भाविप का गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 04 जनवरी। छात्र को अनुशासन में रहते हुए अपने सभी कार्य समय अनुसार करने चाहिए छात्र को अपने जीवन की लड़ाई विवादों से नहीं बल्कि कलम से लडऩी है, तभी वह जीवन में सफलता हासिल कर सकता है। उक्त विचार भारत विकास परिषद महिला शाखा जागृति की सचिव श्रीमती दिव्या श्रीवास्तव ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत आईपीएस अकादमी में कही।

उपस्थित अतिथि एवं पदाधिकारीगण

गुरू वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प संयोजक श्रीमती स्नेहलता भदौरिया ने बताया कि परिषद द्वारा विभिन्न विद्यालयों में जाकर उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया जा रहा है एवं इस प्रथम चरण के बाद अगले चरण में गुरुओं के सम्मान का कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष आभा जैन ने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम के बारे में बताया कि यह परिषद के संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत आयोजित होने वाला महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें हम छात्रों को संस्कारित करने पर बल देते हैं और उन्हें प्रोत्साहन करते हैं। सदन में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को सत्य निष्ठा एवं कर्तव्य निष्ठा की शपथ कोषाध्यक्ष अरुणा पाठक ने दिलाई। कार्यक्रम में संचालन भारत विकास परिषद के नगर समन्वयक धीरज शुक्ला ने किया। इस अवसर पर शाखा की ओर से उपाध्यक्ष ऊषा नगरिया, सह सचिव माधवी चौधरी, सोनाली अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, सलोनी जैन, प्रबंधक राकेश जैन एवं प्राचार्य सुधीर श्रीवास्तव के साथ समस्त स्टाफ के अलावा सम्मानित होने वाले विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त छात्रों में उर्वशी सिंह, भानुप्रताप सिंह, जगप्रताप सिंह, शिवम सिंह, जगमोहन सिंह रहे।