छात्र-छात्राओं के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 03 जनवरी। कलेक्टर भिण्ड डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशानुसार विकास खण्ड लहार के अंतर्गत समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों में दर्ज 15 से 18 वर्ष तक के छात्र एवं छात्राओं को कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ तीन जनवरी को किया गया। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार आरए प्रजापति, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कोमल सिंह परिहार एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक लहार शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, जनपद शिक्षा केन्द्र लहार से जानकी नंदन समाधिया, अरविंद श्रीवास्तव और मुख्य चिकित्सा अधिकारी लहार डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय सहित सभी अधिकारियों ने निर्धारित वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुंचकर वैक्सीनेशन की व्यवस्था देखी और बच्चों का उत्साहवर्धन कर वैक्सीन के महत्व और कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने और इस महामारी में क्या सावधानियां रखने इत्यादि पर बच्चों से चर्चा की। यह महावैक्सीनेशन अभियान नौ जनवरी तक चलेगा। जिसमें लहार विकास खण्ड के अंतर्गत 31 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रत्येक वैक्सीनेशन केन्द्र पर एक-एक कलेक्टर प्रतिनिधि की नियुक्ति भी की गई है, विकास खण्ड स्तर पर महा वैक्सीनेशन अभियान के लिए समस्त जानकारी के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र लहार में कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है। जिसमें प्रति घंटे वैक्सीनेशन की रिपोर्ट सभी केन्द्रों से एकत्रित कर एकजाई रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय को भेजी जा रही है। सोमवा को सुबह नौ बजे से ही निर्धारित सभी वैक्सीनेशन केनद्रों पर 15 से 18 वर्ष तक के छात्र एवं छात्राओं की कतारें देखने को मिली। उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं ने इस कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए और ह्यूमिनिटी पावर बढ़ाने के लिए वैक्सीनेशन के लिए बढ़-चढ़कर भाग लिया और वैक्सीन लगवाई, सभी वैक्सीनेशन केन्द्रों पर सभी संस्था प्राचार्यों द्वारा सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए स्वल्पाहार के रूप में केला एवं बिस्कुट की व्यवस्था की गई, जिससे किसी भी छात्र एवं छात्राओं को खाली पेट वैक्सीन न लगाई जाए यह महा वैक्सीनेशन अभियान लगातार नौ जनवरी तक चलेगा।