कोरोना वैक्सीन लगबाने के लिए बालक बालिकाओं में दिखा उत्साह

भिण्ड, 03 जनवरी। आलमपुर में कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोमवार से 15 से 18 वर्ष तक की आयु के किशोर बालक-बालिकाओं को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हुआ। इसी के तहत शा. उमावि आलमपुर तथा शा. कन्या हाईस्कूल आलमपुर में बनाए गए वैक्सीनेशन केन्द्र पर किशोर बालक-बालिकाओं को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के दौरान शा. उमावि में 150 किशोर बालिक तथा शा. कन्या हाईस्कूल में 41 बालिकाओं को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बालक-बालिकाओं में प्रथम दिन उत्साह दिखाई दिया।