जिले के लीड कॉलेज में किया गया वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ

भिण्ड, 03 जनवरी। शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड कैंपस में सोमवार को महावैक्सीनशन अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें 15 वर्ष से 18 वर्ष के विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया। डॉ. वरुण ने बताया कि लगभग 200 विद्यार्थियों का वेक्सीनेशन लगने का अनुमान है एवं कार्य निरतंर जारी है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव एवं प्रो. सुनील त्रिपाठी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरए शर्मा, राकेको लेफ्टिनेंट प्रभा तिवारी एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। इस अभियान को सफल बनाने में राहुल राजपूत, आदित्य दुवे, श्रष्टि जैन, शिवम गजरोलिया, सुशील कुमार, काजल भदौरिया, अंशिका भदौरिया, दिशा कुमारी, शीतल, सत्या, रश्मी, सोनम, गौरव, अंकित आदि कैडेट व स्वयं सेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।