आवारा पशुओं को चारा डाल मनाया जन्मोत्सव

फूफ में जैन समाज के लोगों की जन्मदिन के अवसर पर अनोखी पहल

भिण्ड, 30 दिसम्बर। फूफ कस्बे में जैन समाज के भामाशाह पशु आहार संस्थान द्वारा एक अनोखी पहल शुरू की गई है। जिसमें जैन समाज के हर व्यक्ति द्वारा उसके जन्मदिन के अवसर पर स्वेच्छा से आवारा पशुओं को चारा डालने का खर्च उठाना पड़ेगा।
दरअसल जैन समाज के भामाशाह पशु आहार संस्थान के लोग हर रविवार को कस्बे में आवारा घूमने वाले सभी गाय, बैल आदि को चारा डालते हैं। जैन समुदाय हमेशा से ही समाज सेवा के लिए विख्यात रहा है। आए दिन जैन धर्म के लोगों व ऋषि-मुनियों द्वारा समाज हित में कई बड़े बड़े फैसले लिए गए हैं। जिसमें उनके द्वारा गुरुवार को एक महिला के जन्मोत्सव पर नगर के आवारा पशुओं को चारा डालकर जन्मदिन मनाया गया, जिसका पूरा खर्च उस महिला द्वारा उठाया गया। संस्थान के सदस्य सचिन जैन ने बताया कि भामाशाह पशु आहार संस्थान द्वारा अब से हमेशा जैन धर्म के लोगों के जन्मोत्सव पर फालतू खर्चे ना करके आवारा पशुओं को चारा डालकर जन्मोत्सव मनाया जाएगा। साथ ही सभी क्षेत्रवासियों से अपील की के लोग आगे आकर पशुओं को ठंड से बचाने के लिए कंबल, एलाऊ आदि की व्यवस्था बनाने में उनका सहयोग करें।