जान से मारने की धमकी के विरोध में जैन समाज ने किया चक्काजाम

आरोपी के पिता ने मृतक के परिवार को दी जान से मारने की धमकी
भाजपा नेता रविसेन जैन के हस्तक्षेप के बाद खुला जाम

भिण्ड, 13 दिसम्बर। 13 दिन पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले में आरोपी हरिमोहन शिवहरे की गिरफ्तार के बाद आरोपी पिता द्वारा मृतक के परिवार पर राजीनामे के लिए दवाब बनाया जा रहा है। इसी को लेकर आरोपी के पिता ने मृतक के परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। जब धमकी शिकायत लेकर फरियादी थाने पहुंचा तो वहां पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। जिसको लेकर जैन समाज के लोग आक्रोशित हो गए और सोमवार को भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया।

नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर बैठीं पीडि़त परिवार की महिलाएं एवं जैन समुदाय के लोग

जानकारी के अनुसार मेहगांव पुलिस ने रविवार को मृतक के आरोपी को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया था। इसी बात को लेकर आरोपी हरिमोहन के पिता सीताराम शिवहरे ने मृतक के पुत्र ऋषव जैन से गाली गलौज करके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। उसके बाद मृतक का परिवार एवं जैन समाज ने एक साथ नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया और परिवार के लोग एसपी को बुलाने पर अड़े रहे है। चक्का जाम तीन घण्टे चला। तत्पश्चात भिण्ड के भाजपा नेता रविसेन जैन के हस्तक्षेप के बाद परिवार के लोगों की एफआईआर दर्ज की गई। मृतक संतोष की पत्नी रीना जैन ने अपने पुत्र एवं ननद के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी सीताराम शिवहरे, शंकर शिवहरे एवं श्यामू शिवहरे के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।