भिण्ड, 25 नवम्बर। शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के बीए तृतीय वर्ष के छात्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-दो के स्वयं सेवक आदित्य दुबे पुत्र सुधीर दुबे भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय नई दिल्ली राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर की ओर से मप्र का प्रतिनिधित्व कर पुन: नगर आगमन किया। प्रथम भिण्ड आगमन पर बस स्टैण्ड पर उनका स्वागत रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरए शर्मा के साथ-साथ वरिष्ठ स्वयं सेवक सौरभ खण्डेलवाल, धर्मेन्द्र सिंह तोमर, आरती राजावत, अरुचि राजावत, अंशुल हरिऔध, नेहा शर्मा, शिवम गजरोलिया, सीमा महेश्वर के साथ-साथ अन्य स्वयं सेवक भी मौजूद रहे।