डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में रक्त वर्ग एवं हिमोग्लोबिन प्रशिक्षण शिविर आयोजित
भिण्ड, 25 नवम्बर। चौ. दिलीप सिंह कन्या महाविद्यालय में डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में छात्राओं का हीमोग्लोबिन तथा ब्लड ग्रुप टेस्ट हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। परीक्षण कार्य राजीव सोनी एवं अभिषेक पाराशर द्वारा किया गया, जिसमें 75 छात्राओं का हीमोग्लोबिन उचित पाया गया। जबकि 25 छात्राओं का हीमोग्लोबिन स्तर की कमी पाई गई। कृमि मुक्ति के तहत सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल व आयरन की गोली भी दी गई ताकि बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहे।
छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रो. इकबाल अली ने गाजर, पपीता चुकंदर, गुड़ और चना सहित तिरंगा थाली भोजन ग्रहण करने को सर्वथा उपयुक्त बताया। इस अवसर पर प्राचार्य एनडी कौरव, प्राचार्य डॉ. अनिल भटनागर, सुरेश चंद्र मिश्रा, डॉ. दीपक दीक्षित, प्रो. सतीश श्रीवास्तव, प्रो. देवेन्द्र कुशवाह, प्रो. व्हीके उपाध्याय, प्रो. इम्तियाज खान, केएल त्रिपाठी, रवि थापक, मालती बाई आदि उपस्थित रहे।