भिण्ड, 19 नवम्बर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नगर के सरस्वती शिशु मन्दिर के भैया बहनों द्वारा देश की आजादी में अपने प्राणों की बलि देने वाली महान वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती पर विशाल चल समारोह एवं जीवंत झांकी नगर के प्रमुख मार्गों पर निकाली गई। यात्रा का प्रारंभ विद्यालय प्रांगण स्थित कल्याणपुरा रोड से मेहगांव चौराहा, पोरसा चौराहा, कचनाव रोड, हॉस्पिटल रोड, तिवारी मोहल्ला, थापक मोहल्ला, यादव मोहल्ला, थाना रोड होती हुई विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई।
यात्रा में आगे-आगे वीणा वादिनी मां सरस्वती की जीवंत झांकी एवं उसके पीछे वीरांगना लक्ष्मीबाई की जीवंत झांकी घोड़े पर सवार होकर निकाली गई। इसके साथ-साथ विद्यालय परिवार के भैया बहन घोष बेंड के साथ भगवा ध्वज हाथ में लिए पीछे पीछे चल रहे थे। स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह वीरांगना लक्ष्मीबाई के चल समारोह के ऊपर पुष्प वर्षा की। यात्रा में श्रीकृष्ण कटारे, विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र तिवारी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, राजकुमार जैन, मनीष अग्रवाल, निर्मल आर्य, सोनू भदौरिया, भगवती शर्मा, दिनेश श्रीवास एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, आचार्यगण उपस्थित थे।