भिण्ड, 19 नवम्बर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती पर गोरमी नगर के कल्याणपुरा रोड स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर प्रांगण में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में नगर परिषद मेहगांव की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ममता भदौरिया एवं मुख्य अतिथि समाज सेविका श्रीमती रेखा जैन एवं अध्यक्षता श्रीमती सुमन शर्मा ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत संस्था की सदस्य श्रीमती आशा भदौरिया ने किया। इसके बाद बहिनो ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।
मुख्य वक्ता मेहगांव नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष ममता भदौरिया ने कहा कि बच्चों की प्रथम गुरू मां ही होती है, इसलिए हमें खुशी है कि आज हम ऐसी मातृशक्ति के बीच हैं। आज हम कह सकते हैं कि हमें आचार-विचार तो कहीं से मिल सकते है लेकिन संस्कार हमें केवल शिशु मन्दिर जैसे स्कूलों में मिल सकते हैं। आज बच्चों के विकास में मां की अहम भूमिका है, इसको हम सब लोगों को समझना होगा। जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी के बर्तन बनाता है, वैसे ही हम बच्चों को जैसा डालेंगे जैसा संस्कार देंगे उनमें वही संस्कार बड़े होकर देखने को मिलेंगे। कार्यक्रम में प्राचार्य वीरेन्द्र तिवारी ने विद्यायलय का वृत प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को देश भक्त एवं राष्ट्रभक्त की शिक्षा प्रदान करना है। आज देश आजादी का अमृत मोहत्सव मना रहे है ये बड़े खुशी की बात है।
अध्यक्षता कर रहीं सुमन शर्मा ने कहा कि बड़ी खुशी है कि आज स्वाधीनता का अमृत महोत्सव चल रहा है एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती है, उस पर आज हम सब माताएं यहां एकत्रित हैं तो आज हम यह प्रतिज्ञा लें कि हम भी अपने बच्चों में राष्ट्रभक्त देश भक्तों के ऐसे संस्कार डालें जिससे वह आगे चलकर उनके अंदर देश प्रेम की भावना एवं बड़ों की सम्मान करने की भावना उनके अंदर जाते थे। यह हम सब माताओं का आज बड़ी जवाबदारी है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रमा भदौरिया और अंत में आभार संस्था के सचिव श्रीकृष्ण कटारे ने व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, निर्मल आर्य, सुभाष शर्मा, आशा भदौरिया, रणवीर परमार, रेखा जैन आदि उपस्थित थे