– बाजार में साज-सज्जा के सामान के लिए खरीदारों की उमडी भीड
भिण्ड, 14 अगस्त। भिण्ड जिले में 16 अगस्त शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। भिण्ड शहर के किला परिसर स्थित गोपाल कृष्ण मन्दिर, बजरिया स्थित राधाबल्लभ मन्दिर, कृष्णा टॉकीज स्थित किरार मन्दिरों सहित जिले के सभी कृष्ण मन्दिरों में साज-सज्जा का कार्य शुरू हो गया है। वहीं शहर में जगह-जगह मटकी फोड प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के चलते इन दिनों शहर के बाजार में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मन्दिरों और घरों में बाल गोपाल के जन्मोत्सव की तैयारियों के लिए लोग सजावटी सामान, मटकी, झूले, बाल गोपाल की प्रतिमाएं, वेशभूषा और पूजन सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में रंग-बिरंगी पोशाकें, मोरपंख, बांसुरी, मुकुट और आभूषणों की चमक ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। वहीं बच्चों के लिए नंदलाल की वेशभूषा और मेकअप सामग्री की बिक्री तेज हो गई है। बाजार की रौनक देखते ही बनती है, हर ओर भक्ति और उल्लास का माहौल है। व्यापारी भी उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार जन्माष्टमी पर अच्छी बिक्री होगी।
गोहद में निकलेगी भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव रथ यात्रा
भारत विकास परिषद शाखा गोहद एवं गीता स्वाध्याय मण्डल गोहद के तत्वावधान में विश्व गीता प्रतिष्ठानम के स्थापना दिवस एवं समर्पण दिवस तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ‘हर हर गीता-हर घर गीता’ कार्यक्रम अंतर्गत 16 अगस्त को भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। शचेन्द्र कांकर ने जानकारी देते हुए बताया कि रथ यात्रा का शुभारंभ सुबह 7:30 बजे मदन मोहन मन्दिर बडा बाजार गोहद से होगा, जो खरौआ गेट, सदर बाजार होते हुए पुन: मदन मोहन मन्दिर पर पूर्ण होगी। आयोजकों ने नगर के समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से आग्रह किया है कि वे रथ यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा, जिसमें श्रीकृष्ण बाल स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता 5 वर्ष तक आयु के बालक-बालिकाओं के लिए। श्रीकृष्ण अर्जुन गीता संदेश (चित्रकला प्रतियोगिता) सभी आयु वर्ग के लिए शाम पांच बजे से होगी। दीप यज्ञ प्रत्येक परिवार मन्दिर में शाम छह बजे एक दीपक प्रज्वलित करेगा।