प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण

– जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
– जिला स्तरीय समारोह में सुना गया मुख्यमंत्री के संदेश का लाईव प्रसारण

भिण्ड, 15 अगस्त। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय भिण्ड डीआरपी लाईन परेड ग्राउण्ड भिण्ड में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के साथ जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण कर जनता और अतिथियों का अभिवादन किया। इसके उपरांत सभी अतिथियों, अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ मुख्यमंत्री के संदेश का लाईव प्रसारण देखा एवं सुना।
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शांति के प्रतीक गुब्बारे हवा में छोडे। परेड की टुकडियों ने हर्ष फायर कर स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे लगाए। उसके बाद परेड ने मार्च पास्ट किया और तिरंगे को सलामी दी।

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड का नेतृत्व परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक अरविन्द सिंह सिकरवार ने किया। द्वितीय कमान टूआईसी सूबेदार आदित्य मिश्रा ने संभाली। एसएएफ 17 बटालियन भिण्ड, जिला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला, जिला नगर सेना भिण्ड, एनसीसी सीनियर डिवीजन (बॉयज), एनसीसी सीनियर डिवीजन (गल्र्स), स्काउट दल भिण्ड, गाइड दल भिण्ड, शौर्य दल, पुलिस बैण्ड भिण्ड के दल परेड में सम्मिलित हुए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पीएमश्री शा. हाईस्कूल बरही, अशा. साधना विद्या निकेतन भिण्ड, सांदीपनि शा. उमावि क्र.2 भिण्ड, अशा. मॉडल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल भिण्ड, शा. मलबा कन्या उमावि भिण्ड, अशा. संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल डिडी, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड के बच्चों ने प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि ने किए पुरूष्कार वितरण

मुख्य अतिथि प्रहलाद पटेल ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड में जिला पुलिस बल पुरुष को प्रथम एवं 17वीं बटालियन एसएएफ भिण्ड को द्वितीय पुरुष्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार विद्यालय परेड दल में एनसीसी सीनियर डिवीजन (बॉयज) को प्रथम एवं एनसीसी सीनियर डिवीजन (गल्र्स) को द्वितीय पुरूष्कार प्रदान किया गया। पुलिस बैण्ड भिण्ड को विशेष पुरूष्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अशा. संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल डिडी भिण्ड को प्रथम, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक को द्वितीय एवं पीएमश्री शा. हाईस्कूल बरही को तृतीय पुरुष्कार प्रदान किया गया।
समारोह में इनकी विशेष उपस्थिति
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, जनपद भिण्ड अध्यक्ष सरोज बघेल, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, नगरीय निकाय एवं पंचायतों के पदाधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी और शहरी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।