रामराज्य की परिकल्पना थे लोकमाता के कार्य : बघेल

– राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी की पत्रकार वार्ता आयोजित

भिण्ड, 13 अगस्त। लोक माता अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि भिण्ड में मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी के प्रधान महासचिव अधिवेशन के प्रभारी अशोक कुमार सिंह बघेल ने लोकमाता द्वारा स्थापित तीर्थस्थलों और समाज के हर वर्ग के उत्थान की दिशा में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि उनके कार्य राम राज्य की परिकल्पना को चरितार्थ करते हैं।
उन्होंने कहा कि समान शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार और महिला सशक्तिकरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा हमारे के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहेगी। इसी प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्रीय समाज पक्ष के राष्टीय अध्यक्ष पूर्व केबिनेट मंत्री महाराष्ट्र सरकार महादेव जानकर भूख, भ्रष्टाचार के खिलाफ देश में आगाज देने का काम कर रहे हैं। हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ रहे हैं। हर-हर महादेव, घर-घर महादेव का नारा लगाते हुए कार्यकर्ता काम कर रहा है। इस यात्रा कामूल मंत्र भी यही है कि घर-घर जाकर संदेश दें कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय अधिवेशन मानस भवन फूलबाग ग्वालियर में गरीब, वंचित, शोषित एवं किसान मजदूर की आवाज उठाने वाले शेरे हिन्द महादेव जानकर को सुनने स्वराज महारैली के रूप में पहुंचे। क्रांतिकारी वीरों की भूमि ग्वालाओं की नगरी ग्वालियर में जानकर साहब का जोरदार स्वागत करें। पत्रकार वार्ता को पूर्व लोकसभा ग्वालियर प्रत्याशी एवं सह प्रभारी इंजी. अर्चना सिंह राठौर, लोकसभा प्रभारी रनवीर सिंह चौहान (पूर्व टीआई), केप्टन राजेश्वर यादव, प्रदीप सिंह बघेल, राकेश सिंह बघेल, पुरुषोत्तम बघेल, छोटू बघेल, बंटी बघेल आदि ने संबोधित किया।