राष्ट्र का स्वाभिमान है तिरंगा : शर्मा

– हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता के साथ जागरुकता संगोष्ठी एवं तिरंगा यात्रा संपन्न

भिण्ड, 13 अगस्त। मप्र जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन) ब्लॉक मेहगांव के तत्वावधान में शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नुन्हाड में हर घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर जागरुकता संगोष्ठी एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य आरके राजौरिया ने कहा कि स्वाधीनता दिवस के उत्सव के रूप में आयोजित गतिविधि एवं तिरंगा यात्रा से समाज में देशभक्ति का वातावरण निर्मित हो रहा है, इन आयोजनों से देश के लिए अपने प्राण देने वाले शहीदों के बलिदान को हम याद कर उनके योगदान से युवा पीढी को जोडने का काम कर रहे हैं।
जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने कहा तिरंगा ध्वज राष्ट्र का स्वाभिमान है, भारतीय संविधान के प्रत्येक व्यक्ति को तिरंगा फहराने का मौलिक अधिकार है। आजादी के 41 साल पहले हमने भारत को स्वतंत्र कराने के लिए अपने तिरंगे को अपना लिया था, 7 अगस्त 1906 को कोलकाता के पारसी बागान में झण्डा फहराया गया था। हम सभी प्रत्येक नगर, गांव-गांव, गली-मोहल्लों में घर-घर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाना है। तिरंगा हमें आजादी और एकता का उत्सव मनाने के साथ-साथ उसे एकता को हर स्थिति में बनाए रखने की बात करता है। विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई।
कार्यकम में छात्राओं ने देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किए। गांव में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामबिहारी शर्मा, दिनेश दुबे, स्वाति चौरसिया, सृजन सिंह नरवरिया, शैलेन्द्र सिंह नरवरिया, रजनी शाक्य, हरेन्द्र सिंह नरवरिया, कमलेश सिंह नरवरिया, अशोक कुमार संखवार, आशुतोष श्रीवास, अशोक, पुरुषोत्तम सिंह, ज्योति नरवरिया, धर्मसिंह तोमर, मोनिका, दीपक, सौम्या सहित एक सैकडा विद्यार्थी उपस्थित रहे।