बलराम जयंती पर ग्वालियर में ‘किसान सम्मान समारोह’ को मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे वर्चुअल संबोधित

– केन्द्रीय मंत्री सिंधिया समारोह को वर्चुअल संबोधित करेंगे
– प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कंषाना के मुख्य आतिथ्य में होगा आयोजन
– ऊर्ज मंत्री तोमर करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

ग्वालियर, 13 अगस्त। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर में बलराम जयंती के अवसर पर आयोजित होने जा रहे ‘किसान सम्मान समारोह’ को वर्चुअल संबोधित करेंगे। गुरुवार 14 अगस्त को बलराम जयंती के उपलक्ष्य में यह समारोह राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगडी सभागार में नंदलाल बाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह को केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे। दत्तोपंत ठेंगडी सभागार में 14 अगस्त को सुबह 11 बजे से ‘अखिल भारतीय कवि सम्मेलन’ एवं इसके बाद किसान सम्मान समारोह आयोजित होगा। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर करेंगे।
इस आशय की जानकारी बीज एवं फॉर्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव एवं नंदलाल बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपसिंह राजपूत ने दी है। यादव ने बताया कि बलराम जयंती के अवसर पर आयोजित होने जा रहे किसान सम्मान समारोह में गौ संवर्धन क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए राजमाता विजयाराजे सिंधिया पुरस्कार से आदर्श गौशाला लाल टिपारा के संत ऋषभानंदजी महाराज को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह जैविक खेती एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे पुरस्कार जिले की डबरा तहसील के ग्राम सहराई निवासी यशवीर सिंह राणा को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री किसान कल्याण पुरस्कार से मुरार तहसील के ग्राम बेरजा निवासी भूपेन्द्र उपाध्याय सम्मानित होंगे।
कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिनाम कवि करेंगे काव्य पाठ
बलराम जयंती के अवसर पर आयोजित होने जा रहे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिनाम कवि काव्यपाठ करने आ रहे हैं, जिनमें शशिकांत यादव ‘शशि’ देवास, प्रसिद्ध गीतकार राजीव राज इटावा, गीत व गजल के लिये विख्यात सुश्री योगिता चौहान आगरा, हास्य कवि सुनील समस्या मुंबई एवं वीर रस के कवि सचिन दीक्षित मथुरा शामिल हैं।