नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

ग्वालियर, 13 अगस्त। आमखो स्थित क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान में प्रभारी डॉ. बीएस सिसोदिया के निर्देशन में बुधवार को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
सुबह ओपीडी में उपस्थित रोगियों को डॉ. दारासिंह रोतवार एवं डॉ. अमित कुमार ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और विषय पर जागरूकता व्याख्यान दिया। अपरान्ह में सभागार में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ ली। इसके उपरांत हिन्दी एवं अंग्रेजी स्लोगन प्रतियोगिता हुई, जिसका मूल्यांकन निर्णायक मण्डल डॉ. अनिल मंगल व सपना अविनाश कोंडलकर ने किया। प्रतियोगिता में डॉ. जीवन के. (प्रथम), डॉ. दारासिंह रोतवार (द्वितीय) और लवकुश शर्मा (तृतीय) स्थान पर रहे। विजेताओं को संस्थान प्रभारी ने प्रमाण-पत्र प्रदान कर अभियान में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के सफल संचालन पर समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया।