ग्वालियर, 13 अगस्त। आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका की भर्ती प्रक्रिया में गोपनीयता एवं निष्ठा भंग करना शिवपुरी जिले की बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम पटेरिया को भारी पडा है। संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने इस कदाचरण पर उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में पटेरिया का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।