भिण्ड, 10 अगस्त। जिले के सुरपुरा एवं मेहगांव थाना क्षेत्र में हुईं दुर्घटनाओं में एक वृद्ध महिला की मौत तथा युवक घायल हो गया। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सुरपुरा थाना पुलिस को फरियादी अशोक सिंह पुत्र बुद्धसिंह तोमर उम्र 48 साल निवासी ग्राम भोनपुरा थाना अंबाह जिला मुरैना ने पुलिस को बताया कि रक्षा बंधन के दिन उसकी वृद्ध मां पैदल अपने मायके जा रही थी, तभी ग्राम चिलोंगा के हार के सामने मैन रोड पर किसी अज्ञात वाहन के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने धारा 281, 125, 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
उधर मेहगांव थाना पुलिस को फरियादी गोलू पुत्र नाहर सिंह जाटव उम्र 19 साल निवासी ग्राम मुस्तरी ने पुलिस को बताया कि गत गुरुवार को वह पैदल कहीं जा रहा था, तभी गांव में रहने वाले हर्षप्रताप नरवरिया ने तेजी व लापरवाही से अपना वाहन चलाकर फरियादी को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 281, 125ए बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।