भिण्ड, 31 जुलाई। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुनील कुमार बोहित ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा वर्तमान में पात्रता पर्चीधारियों की ईकेवाएसी का कार्य कराया जा रहा है। जिला भिण्ड में माह अप्रैल 2025 में अभियान शुरू होते समय कुल नौ लाख 95 हजार 370 हितग्राही पंजीकृत थे। जिसमें से आठ लाख 19 हजार 92 हितग्राहियों द्वारा ई-केवाईसी कराया जा चुका है एवं 91 हजार 928 अपात्र, मृत और शादीशुदा सदस्यों को राशन में से हटाया जा चुका है। वर्तमान में 84 हजार 350 हितग्राही ई-केवाईसी हेतु शेष है, जिनकी ई-केवाईसी का कार्य पीओएस मशीन के माध्यम से जिले में पंजीकृत 574 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं द्वारा पीओएस मशीन के माध्यम से प्रतिदिन किया जा रहा है।
सभी पात्र परिवारों से अपील है कि परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से कराएं। इस हेतु प्रत्येक सदस्य को अपने आधार कार्ड के साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान पर जाना है। जहां पर विक्रेता पीओएस मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी करेगा। ई-केवाईसी नहीं कराने पर भविष्य में परिवार के सदस्य को राशन के लाभ से वंचित किया जा सकता है। ई-केवाईसी संबंधित दुकान के विक्रेता द्वारा नि:शुल्क की जा रही है। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर एसडीएम कार्यालय की खाद्य शाखा से संपर्क करें।