भिण्ड, 31 जुलाई। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार के पूर्व तहसील समन्वयक प्रभात शर्मा सेकेट्री एवं सुनीता शर्मा के बरुआ नगर स्थित निवास पर सूर्य श्रृष्टि का अखण्ड जप सूर्योदय से सूर्यास्त तक एवं शाम को दीपयज्ञ सूर्य गायत्री मंत्र द्वारा सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान माजूद लोगों को बताया गया कि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य को उनके गुरू ने सूर्य की प्रेरणा से संबंधित मार्गदर्शन दिया था, जिसके बारे में उन्होंने अपने शिष्यों को बताया था। तब आचार्य 15 वर्ष के थे और सुबह गायत्री मंत्र का जाप करते थे। उनके गुरू जो सूक्ष्म शरीर में थे ने उन्हें सूर्य की ऊर्जा का उपयोग करने और उसे अपने जीवन में शामिल करने के महत्व को समझाया। दीप यज्ञ कार्यक्रम के दौरान गायत्री देवी शर्मा बतौर वक्ता मौजूद रहीं। गायन सपना दुबे द्वारा एवं संगीत में ढोलक वादन रिंकी राजावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर रूपसिंह भदौरिया, जगदीश श्रीवास्तव, राधेश्याम ओझा, सत्यम सोनी, विश्राम सिंह चौहान, रामप्रकाश सविता, ऊषा शर्मा, हेमा शर्मा, अंकिता शर्मा, नेहा शर्मा, सुनीता शर्मा, निशा शर्मा, रेनू शर्मा, गीता नरवरिया, रूबी नरवरिया, शारदा नरवरिया, काजल नरवरिया, पुष्पा देवी, ऊषा दीक्षित, ब्रजेशी दीक्षित, उमा नरवरिया आदि उपस्थित रहे।