ग्वालियर, 30 जुलाई। सेंट्रल स्कूल ऑफ मोटर ट्रांसपोर्ट (सीएसएमटी) सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर के तत्वावधान में इंटर-फ्रंटियर साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में दूसरी बार आयोजित की जा रही है, जिसमें सीमा सुरक्षा बल के अलग-अलग सीमांत मुख्यालयों से आईं 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जो अपनी साइक्लिंग क्षमता और टीम वर्क का प्रदर्शन करेंगी। इस प्रतियोगिता में 3 अधिकारी, 12 अधिनस्थ अधिकारी एवं 73 अन्य कार्मिक हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 20 किमी व्यक्तिगत ट्रायल रेस तथा 80 किमी रोड रेस शामिल है।
बुधवार को इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ बडे ही जोश और हर्षोउल्लास के साथ लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम, सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में मुख्य अतिथि महानिरीक्षक व संयुक्त निदेशक सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर ब्रजेश कुमार द्वारा ‘व्यक्तिगत टाइम ट्रायल इवेंट’ को फ्लैग ऑफ कर किया गया, जिसमें सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में पदस्थ अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य कार्मिक शामिल हुए। प्रतियोगिता का समापन 31 जुलाई को होगा, जिसमें विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।