– चोरी गई एक फॉस व एक स्विफ्ट कार बरामद
भिण्ड, 30 जुलाई। जिले के अमायन एवं दबोह थाना इलाके से चोरी गई दो कारें पुलिस ने बरामद कर ली हैं। साथ ही आरोपियों की एक स्कार्पियो भी जब्त की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दाखिल हवालात कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 28 जून को ग्वालियर निवासी फरियादी विपिन जोशी ने थाना अमायन पर सूचना दी कि 26 जून को अपनी कार से रेलवे स्टेशन ग्वालियर से लहार जिला भिण्ड में एक सवारी को छोडने के लिया आया था। सवारी को लहार छोडकर वापस रात्रि करीब एक बजे वापस ग्वालियर जा रहा था तभी अपनी कार रास्ते में ग्राम रामपुरा पर रोड के किनारे चाबी लगी खडी करके शौच क्रिया करने लगा, तभी कोई अज्ञात व्यक्ति कार को स्टार्ट कर चोरी कर ले गया। सूचना पर थाना प्रभारी अमायन द्वारा अपराध क्र.55/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार 14 मई को दबोह निवासी फरियादी रामू दोहरे ने थाना दबोह पर शिकायत की कि 6 मई को मेरे भाई की शादी में मेरी मारुति सुजुकी फोंस कार गई थी, जिसे मुरावली स्कूल के पास खडी कर दी थी। बाद शादी में शामिल होने के बाद देखा कि कार को को चोरी कर ले गया है। थाना प्रभारी दबोह ने अपराध क्र.58/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया।
उक्त दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी अमायन व सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गईं। टीमें द्वारा तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक कर एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर माल मुल्जिम की पतारसी प्रारंभ कर दी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त दोनों कारें चोरी करने वाले आरोपी ग्राम अंधियारी में एक ब्लैक स्कार्पियो में बैठकर कहीं अन्य जगह घटना घटित करने की फिराक में घूम रहे है। सूचना को तत्काल हरकत में लेकर पुलिस ने ब्लैक स्कार्पियो की चैंकिग कर उसमें बैठे दो व्यक्तियों से पूछताछ की तो वह पुलिस को गुमराह करने लगे बाद पुलिस द्वारा बारीकी से पूछताछ की, तो उन्होंने उक्त दोनों घटनाओं को घटित करना स्वीकार किया, बाद आरोपीगणों के कब्जे से दोनों गाडियां बरामद की गई। आरोपियों से अन्य चोरियों और अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
यह चार पहिया वाहन हुए बरामद
आरोपियों के कब्जे से एक फोंस कार क्र. एम.पी.07 जेड.वी.9282 कीमत 5 लाख रुपए तथा एक स्विफ्ट कार क्र. एम.पी.06 सी.ए.9848 कीमत 4 चार लाख रुपए तथा आरोपियों की एक ब्लैक स्कार्पियां क्र. एम.पी.07 जेड.यू.7749 कीमत 15 लाख रुपए की जब्त की गई हैं।