जैन मिलन महिला अंजना ने हरियाली तीज पर किए कई कार्यक्रम

भिण्ड, 28 जुलाई। भारतीय जैन मिलन के अंतर्गत जैन समाज की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था जैन मिलन महिला अंजना ने हरियाली तीज के अवसर पर कई धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन लश्कर रोड स्थित कीर्तिस्तंभ परिसर में सोमवार को किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शैलेश सिंह ने कहा कि हरियाली तीज पर बहने भगवान की पूजा अर्चना कर अपने पति के दीर्घायु और सुखमय जीवन की कामना करती हैं, यह पर्व सुखी दांपत्य जीवन नारी की आस्था श्रद्धा और प्रेम का प्रतीक है, जिसे सभी धर्म वर्ग के लोग भक्ति भाव से मनाते हैं। जैन मिलन महिला अंजना द्वारा हरी साडियां पहनकर हरियाली क्वीन प्रतियोगिता एवं मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाली क्वीन प्रतियोगित में पारुल जैन प्रथम, हिमांशी जैन द्वितीय, सुमन जैन तृतीय एवं मेहंदी सजाओ में मुस्कान जैन प्रथम, सुनीता जैन द्वितीय, तोसी जैन तृतीय रहीं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजका रेखा जैन, धार्मिक अध्यक्ष स्मृति जैन, क्षेत्रीय पदाधिकारी मीरा जैन, आभा जैन, चेयरमेन मनोज जैन पार्षद, कार्यक्रम की संयोजका नीलू जैन, गीता कुशवाह, जैन मिलन महिला अंजना की अध्यक्ष सुनीता जैन, मंत्री रेणु जैन, कविता जैन, कुसुम जैन, कनतो जैन, सुमन जैन, अलका जैन, स्नेहा जैन, मंजू जैन, गुड्डी जैन, नीलम जैन, रूबी जैन, मुस्कान जैन, शालिनी जैन, अनीता जैन, अंजू जैन आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।