भिण्ड, 28 जुलाई। सत्य सांई सेवा संगठन गोहद द्वारा मार्केटिंग सोसाइटी गोहद के सहयोग से पर्यावरण जागरुकता हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन प्रमुख जेपी अग्रवाल के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ‘एक पेड मां के नाम’ के तहत अनार, चीकू, अमरूद, गुलाब, गेंदा, बेलपत्र और जामुन जैसे विविध प्रकार के 18 पौधे लगाए गए। इन पौधों के माध्यम से न केवल हरियाली बढाने का प्रयास किया गया, बल्कि स्थानीय लोगों को फलों, फूलों और औषधीय महत्व के पेडों के प्रति भी प्रेरित किया गया। इस आयोजन में नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा, अनिल भारद्वाज, सुनील रावत, सूरज पवैया (आर्टिस्ट), मार्केटिंग सोसाइटी के गोरे गुप्ता, सुरेश आदि शामिल रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर जेपी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हर व्यक्ति यदि एक पौधा रोपे और उसका संरक्षण करे, तो आने वाले समय में जलवायु संकट और प्रदूषण की चुनौतियों से प्रभावी रूप से निपटा जा सकता है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस पुनीत कार्य में भागीदारी की अपील की। यह आयोजन न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम बना, बल्कि सामूहिक सहभागिता से हरियाली और स्वच्छता की दिशा में उठाया गया एक सराहनीय कदम भी रहा।