श्रावण मास के पहले दिन शिव मन्दिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़

भिण्ड, 11 जुलाई। श्रावण मास के पहले दिन शिव मन्दिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। शहर के वनखण्डेश्वर महादेव, महाकालेश्वर, कुण्डेश्वर महादेव, अद्र्ध नारेश्वर, पिपल्लेश्वर सहित सभी शिव मन्दिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं।
सुबह होते ही शिव मन्दिरों के कपाट खोले गए। पुजारियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और बेलपत्र अर्पण कर पूजन किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, धतूरा, भांग, आक, फल और मिष्ठान अर्पित कर पूजा-अर्चना की। जिले के प्रमुख शिवालयों में दिनभर पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और शिव नाम संकीर्तन का आयोजन होगा। कई मन्दिरों में पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन, शिव पुराण कथा और सामूहिक हवन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने आहुति देकर भगवान शिव से सुख-समृद्धि की कामना की। शिव मन्दिरों में बम बम भोले, जय शिवशंकर, ओम नम: शिवाय के जयकारे गूंजते रहे।
बौरेश्वर में रही भारी भीड़
अटेर जनपद के बौरेश्वर शिव मन्दिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। आस-पास के ग्रामीणा इलाकों से आए शिव भक्तों ने भगवान शिव की बेलपत्र, धतूरा, फल और मिष्ठान अर्पित कर पूजा अर्चना की।