– हजारों श्रद्धालुओं ने किया कुण्डेश्वर महादेव का जलाभिषेक
– श्रावण मास में महीनेभर चलेगा ‘ऊँ नम: शिवाय’ महामंत्र जाप
भिण्ड, 14 अप्रैल। श्रावण मास के पहले सोमवार को शिव भक्तों की अपार श्रद्धा दिखाई दी, जिसमें कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर उदासीन आश्रम सिटी कोतवाली के सामने इटावा रोड भिण्ड पर हजारों श्रद्धालुओं ने कुण्डेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया, जो दिनभर चलता रहा। वहीं मन्दिर के पुजारी ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर विधिवत सामग्री से पूजन, रुद्रा अभिषेक कर उनका विसर्जन किया। जिसमें सैकडों माता-बहनों ने भाग लिया।
पुजारी विजय महाराज ने बताया कि श्रावण मास में खासकर सोमवार को पार्थिव शिवलिंग निर्माण करने से मनुष्य की संपूर्ण व्यथा, पीडा, दर्द दूर हो जाते हैं। शिवलिंग पूजन बहुत ही सौभाग्य से मिलता है, अत: सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर में श्रावण मास में अखण्ड ‘ऊँ नम: शिवाय’ (पंचाक्षर) महामंत्र का जाप चल रहा है, जिसमें 24 घण्टे ‘ऊँ नम: शिवाय’ धुन होती है। सभी भक्तों से अपील है कि दिन में कभी भी, किसी भी समय आकर आप ऊँ नम: शिवाय में सहभागिता कर सकते हैं तथा हर सोमवार को सुबह आठ बजे से पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर 11 बजे पूजन किया जाता है, जिसमें समस्त सामग्री मन्दिर द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।