एक पेड मां के नाम, पर्यावरण और मां के प्रति सच्ची श्रद्धा : पचौरी

– शिक्षक के जन्मदिन पर गोपालपुरा हाईस्कूल में हुआ पौधारोपण

भिण्ड, 14 जुलाई। ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान के तहत अटेर जनपद के शा. हाईस्कूल गोपालपुरा प्रांगण में शिक्षक बरुण सिंह भदौरिया ने अपने जन्म दिन के अवसर पर समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के साथ पौधारोपण कार्य किया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता लाना और अपनी मां एवं धरती मां के प्रति सम्मान व्यक्त कर चिर स्थाई यादगार स्थापित करना था। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर पौधे लगाए। इस दौरान शिक्षकों ने अपनी-अपनी मां के नाम पर पौधे लगाकर उन्हें समर्पित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बालकृष्ण पचौरी ने कहा कि ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान पर्यावरण संरक्षण और मां के प्रति सच्ची श्रद्धा को दर्शाता है। हम सभी को पेड लगाने और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षक गायत्री कुशवाह, रेखा शर्मा, राजेश कुमार जयंत, पुष्पाल सिंह चौहान, हरेन्द्र सिंह भदौरिया सहित छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।