एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू
भिण्ड, 14 जुलाई। जिले के गोहद थाना क्षेत्र स्थित बैसली डैम में रविवार शाम नहाने के लिए गए एक युवक काफी देर तक बाहर नहीं आया। मौके पर मिले उसके कपडे, मोबाइल और पर्स के आधार पर परिजनों और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, किंतु रविवार को युवक नहीं मिला| दूसरे दिन चले रेस्क्यू में युवक का शव मिल गया है|
जानकारी के अनुसार नौनैरा निवासी योगेश पुत्र जिलेदार उम्र 27 निवासी ग्राम नौनेरा, हाल कनिष्का पेट्रोल पंप के पास गोहद रविवार शाम करीब साढे छह बजे बैसली डैम पहुंचा। उसने वाटर ऑपरेटर के कमरे में अपने कपडे, मोबाइल और पर्स रखे और गार्ड को बताकर नहाने चला गया। काफी देर तक वापस नहीं आने पर गार्ड ने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। रात भर स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन फिर शुरू हुआ। मौके पर तहसीलदार विश्राम शाक्य, थाना प्रभारी मनीष धाकड और पुलिस बल मौजूद रहे। युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम को भी भिण्ड से बुलाया गया| रेस्क्यू दल ने शाम लगभग 5 बजे युवक को रेस्क्यू के दौरान पानी से शव को बाहर निकाला और गोहद अस्पताल ले जाकर युवक का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।