कुरथरा के शिव मन्दिर में सो रहे पुजारी को कोबरा ने डंसा, हुई मौत

भिण्ड, 11 जुलाई। जिले के कुरथरा गांव में शुक्रवार की अल सुबह मन्दिर में सो रहे पुजारी को जहरीले कोबरा सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद पुजारी ने खुद ही ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद पुजारी को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद मौके पर सर्पमित्र को बुलाया गया। मन्दिर की हवन कुण्ड में छिपकर बैठे सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छुड़वाया गया।
जानकारी के मुताबिक पुजारी ब्रह्मानंद बौहरे हमेशा की तरह मन्दिर परिसर में सो रहे थे। रात के वक्त अचानक एक जहरीले सांप ने उन्हें डंस लिया। सूचना मिलते ही गांव के लोग मन्दिर पहुंचे और पुजारी को तत्काल जिला अस्पताल भिण्ड ले गए, जहां इलाज के दौरान पुजारी ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक सांप का जहर बेहद खतरनाक था, जिससे बच पाना मुश्किल था। डंसने के बाद सांप मन्दिर परिसर में बने हवन कुण्ड में जाकर छिप गया। इस पर ग्रामीणों ने सर्पमित्र जग्गू परिहार को मौके पर बुलाया। उन्होंने आधे घण्टे की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। ग्रामीणों और परिजनों ने पुजारी ब्रह्मानंद बौहरे का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया।