– एडवोकेट रविन्द्र सिंह नरवरिया बने अध्यक्ष
भिण्ड, 14 जुलाई। कलेक्टर भिण्ड द्वारा पंजीकृत न्यास महारानी वीरांगना अवंती बाई लोधी राजपूत छात्रावास न्यास भिण्ड की प्रबंध कारिणी का निर्वाचन छात्रावास भवन के कक्ष में निर्वाचन अधिकारी परिमाल सिंह नरवरिया ने संपन्न कराया। जो ट्रस्टियों की आपसी सहमति से निर्विरोध संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी के समक्ष सभी पदों के लिए एक-एक फार्म आने से निर्विरोध निर्वाचन की घोषण की गई। जिसकी जानकारी पंजीयक रजिस्टार को भेज दी गई है।
इस निर्वाचन में रविन्द्र सिंह नरवरिया एडवोकेट अध्यक्ष, गंभीर सिंह नरवरिया एवं हेमलता उपाध्यक्ष, चन्द्रेश सिंह नरवरिया सचिव, किरन राजपूत सहसचिव, अहिवरन सिंह नरवरिया कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सोमराज सिंह, राकेश राजपूत, डॉ. अशोक सिंह, जयपाल सिंह, फूलसिंह निर्वाचित किए गए। इस आशय की घोषणा निर्वाचन अधिकारी परमाल सिंह नरवरिया ने निर्धारित समयावधि में की।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट रविन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि छात्रावास की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप देने व सामाजिक गतिविधियों तथा छात्रों की समस्याओं के लिए सेवा और समर्पण से कार्य करूंगा और छात्रावास के विकास के लिए समाज के प्रबुद्धजनों से मिलकर निर्माण करेंगे। निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम शीघ्र आयोजित करके वार्षिक कार्य प्रारंभ किया जाएगा।