ट्रांसफार्मर में लगी आग, गन्ने के जूस की दुकान जली

– करीब 40 हजार के नुकसान का अनुमान

भिण्ड, 08 जुलाई। शहर में मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर के पास पशु अस्पताल के सामने लगे बिजली ट्रांसफार्मर में मंगलवार की दोपहर आग लगने से वहां संचालित गन्ने के जूस की दुकान में आग भडक उठी। इससे करीब 40 हजार रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर के पास रिंकू बाथम गन्ने के जूस की दुकान चलाकर अपना भरण पोषण करता था। जहां पशु अस्पताल के सामने रखे विद्युत ट्रांसफार्मर में मंगलवार दोपहर अचानक आग भडक उठी और उसकी चिंगारी से वहां संचालित गन्ने के जूस की गुमठी जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना देने के साथ ही आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। फायर ब्रिगेड काफी देर बाद मौके पर पहुंची। तब तक गुमटी में रखी 8 कुर्सियां, आईस बॉक्स, पंखा, तखत, मोटर और लकडी का पूरा फर्नीचर जल चुका था। दुकानदार रिंकू बाथम ने बताया कि आगजनी में करीब 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर से अक्सर चिंगारियां गिरती रहती हैं और बिजली के तार भी काफी अव्यवस्थित हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।