– डॉ. मुखर्जी के विचारों को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच कर भाजपा को मजबूत बनाएं : नरवरिया
– भाजपा ने मौ में मनाई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
भिण्ड, 06 जुलाई। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भिण्ड जिले के 29 मण्डलों के 1480 बूथ केन्द्र पर रचनात्मक कार्यक्रम हुए। जयंती समारोह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड मां के नाम’ पौधारोपण एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मौ नगर के गोलंबर के पास नृसिंह मन्दिर में भाजपा के प्रदेश मंत्री लोकेन्द्र पाराशर एवं जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने डॉ. मुखर्जी के छायाचित्र पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर संगोष्ठी को संबोधित किया।
संगोष्ठी में प्रदेश मंत्री लोकेन्द्र पाराशर ने डॉ. मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र, समाजसेवा और एक कश्मीर आंदोलन के लिए संघर्षमय रहा। उन्होंने इस कश्मीर के लिए अपना बलिदान दिया। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए दो मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। पाराशर ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो विधान नहीं चलेंगे के ध्येय की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त किया और अखण्ड भारत की प्रेरणा दी। आपके प्रखर विचार, चिंतन एवं कृतित्व आगामी पीढियों को मां भारती की सेवा के लिए समर्पित होने की प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर हितैषी बताती रही है, उस कांग्रेस ने बाबा साहब को चुनाव हरवाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन तलाक कानून बनाया। हम सब कार्यकर्ता जागृत होकर डॉ. मुखर्जी के व्यक्तित्व को हर समाज तक पहुंच कर उनके विचारों को पहुंचाएं और भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए नई ताकत देने का कार्य करें।
भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि भारत की एकता, अखण्डता, राष्ट्रीय स्वाभिमान और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रबल प्रतीक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान, एक प्रधान का उदघोष कर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने हेतु अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी राष्ट्रीय एकता और संवैधानिक अखण्डता के प्रणेता थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष कामना भदौरिया ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने त्याग से तपस्या और बलिदान के लिए कश्मीर को न्याय दिलाया, उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। ऐसे वीर महापुरुष को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मायाराम शर्मा एडवोकेट, पूर्व जिला अध्यक्ष रविसेन जैन, जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा एवं सुधा राठौर,, मेहगांव नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष ममता भदौरिया, जिला मंत्री राधाकृष्ण शर्मा एवं रश्मि खटीक, सोशल मीडिया प्रभारी मोनू नरवरिया, जिला मंत्री सुरेन्द्र छारी, लोकतांत्रिक सेनानी नवल किशोर मिश्रा, रामू कुशवाहा मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सज्जन सिंह यादव एवं आभार मण्डल अध्यक्ष रामअख्यतार सिंह गुर्जर ने व्यक्त किया।
पौधारोपण भी किया
भाजपा के प्रदेश मंत्री लोकेन्द्र पाराशर, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर ‘एक पेड मन के नाम’ पौधारोपण किया और उसमें जलदान दिया। सभी कार्यकर्ताओं ने एक-एक पेड लगाए। इस अवसर पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
पाराशर का हुआ भव्य स्वागत
नृसिंह भगवान मन्दिर परिसर में आयोजित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वी जयंती के कार्यक्रम में सम्मिलित मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री लोकेन्द्र पाराशर का भाजपा मण्डल मौ के अध्यक्ष रामअख्तियार सिंह गुर्जर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाहा, पूर्व नप अध्यक्ष मर्याद सिंह यादव, जिला मंत्री फरेन्द्र सिंह सिकरवार, रघुवीर सिंह पवैया, पार्षद वीरेन्द्र यादव फौजी, मण्डल महामंत्री अशोक गोयल, आईटी सेल प्रभारी रामू कुशवाह, सुल्तान सिंह मौर्य, मीडिया प्रभारी सोमवीर शिवहरे, अमृतलाल खटीक, पूर्व पार्षद तोताराम यादव, पार्षद प्रमोद यादव सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।