भिण्ड, 06 जुलाई। जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते जिले की नदियों का लेबल बढता जा रहा है। रविवार सुबह क्वारी नदी खतरे के निशान के निकट पहुंच गई है। जबकि चंबल, सिंध और पहूज समेत अन्य सहायक नदियों का जलस्तर भी बढ गया है। जिले में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। शहर और अंचल के क्षेत्रों में रातभर बारिश होती रही और सुबह से बादल छाए रहे, दिन में बारिश हुई।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री आरएन शर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह डिडी घाट पर क्वारी नदी का जलस्तर बढकर 125.20 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान के करीब है। कई नदियां खतरे के निशान के करीब पहुंच गई हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन कमेटी अलर्ट मोड पर है। जिला प्रशासन ने नदियों के किनारे बसे गांवों के लोगों को अलर्ट किया है। पंचायतों में सरपंच और ग्राम सचिवों के माध्यम से लोगों को नदियों के नजदीक जाने से रोका जा रहा है।
खतरे के निशान के करीब है क्वारी नदी
रविवार सुबह 8 बजे तक क्वारी नदी डिडी घाट-वाटर लेबल 125.20 मीटर था, जबकि खतरे का निशान 125.96 है मीटर पर है। चंबल नदी उदी घाट वाटर लेबल 113.33 मीटर, जबकि खतरे का निशान 119.80 मीटर पर है। उधर सिंध नदी मेहदा घाट वाटर लेबल 113.69 मीटर, जबकि खतरे का निशान 120.30 मीटर पर है।
जिले में रविवार की वर्षा
जिले में रविवार की बारिश के बाद जो आंकडे आए हैं, उनके अनुसार रविवार को भिण्ड में चार मिमी, लहार में 16, मिहोना में 15, मौ में 21 और गोरमी में 63 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि अटेर, मेहगांव, गोहद एवं रौन में रविवार को बारिश रिकार्ड नहीं हुई।
अब तक की कुल वर्षा
एक जून से छह जून तक भिण्ड में 251.0, अटेर में 245.5, मेहगांव में 129.3, गोहद में 164.7, लहार में 266.0, रौन में 186.0, मिहोना में 236.1, मौ में 364.5, गोरमी में 371.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इस प्रकार एक जून से छह जून तक जिले में 246.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।