भिण्ड, 06 जुलाई। शहर के कुम्हरौआ स्थित मां गायत्री प्रज्ञा पीठ परिसर में नौ जुलाई को गुरू पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री प्रज्ञा पीठ कुम्हरौआ के सदस्यों ने बताया कि नौ जुलाई को सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक साधकों द्वारा सामूहिक रूप से गायत्री मंत्र अखण्ड जाप व गायत्री मंत्र लेखन कार्य पूर्ण होने के उपरांत 5 से 6 बजे तक दीपयज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ होगा व साथ में गुरुदेव व माताजी का पूजन कार्यक्रम सनातनी एवं ऋषि परंपरानुसार संपन्न किया जाएगा। इस अवसर पर सभी साधक धर्मप्रेमी भाई-बहिन से कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का आह्वान किया गया है।