अनियंत्रित कार ने कांवडियों को मारी टक्कर, चार कांवडियों को मौत, दो घायल

– मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया शोक व्यक्त, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता स्वीकृत

ग्वालियर, 23 जुलाई। ग्वालियर के शीतला माता मन्दिर चौराहा, शिवपुरी लिंक रोड पर मंगलवार-गुरुवार की दरम्यानी रात्रि में छह कांवडियों को एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी, इस दुर्घटना में 4 कांवडियों की मौत हो गई तथा 2 कांवडिया घायल हैं। घटना के बाद कार चालक मौके से फार हो गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दुर्घटना में घाटीगांव निवासी वकील पुत्र गिरवर उम्र 40 साल, रमेश पुत्र पांडेय उम्र 38 साल, दिनेश पुत्र बेताल उम्र 21 साल एवं छोटू पुत्र अंतराम उम्र 18 वर्ष की मौत हो गई तथा दो कांवडिया घायल हो गए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पवित्र कांवड यात्रा के दौरान दुर्घटना में चार कांवडियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने चरणों में स्थान दें। मुख्यमंत्री ने मृतक के निकटतम परिवारजनों को राज्य शासन द्वारा चार-चार लाख की सहायता राशि की स्वीकृति दी है।
कलेक्टर एवं एसएसपी पहुंचे घायलों को हाल जानने
सडक दुर्घटना में चार कांवडियों का निधन होने पर कलेक्टर रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया। साथ ही जेएएच अस्पताल पहुंचकर दुर्घटना में घायल दो कांवडियों का स्वास्थ्य का हाल देखा तथा चिकित्सकों को बेहतर एवं नि:शुल्क इलाज करने के निर्देश दिए और पीडितों के परिजनों से मिले। इसके साथ कहा कि पीडितों को प्रशासन की ओर से हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
गमगीन माहौल में हुआ दिवंगत कांवडियों का अंतिम संस्कार
बुधवार को दोपहर में घाटीगांव के सिमिरिया टांकर के समीप स्थित बंजारों का पुरा में मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह राजपूत, एसडीएम राजीव समाधिया सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी और बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने किया शोक व्यक्त
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी ग्वालियर में कावडियों की दुर्घटना में मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि संकट की घडी में सरकार पीडित परिवार जनों के साथ है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चार-चार लाख रुपए की सहायता स्वीकृत कर दी है। प्रभारी मंत्री ने घटना में घायल दोनों युवकों के बेहतर उपचार की व्यवस्था के निर्देश भी दिए हैं।