– रात्रि जागरण में कलाकारों ने गाए भोलेनाथ भजन
भिण्ड, 23 जुलाई। ऐतिहासिक गोहद दुर्ग स्थित भीमशंकर महादेव मन्दिर में श्रावण मास की शिवरात्रि श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। बुधवार को भगवान भोलेनाथ का चार पहर का भव्य अभिषेक किया गया, जिसमें दूध, दही, घी, शहद और जल से रुद्राभिषेक हुआ। यह पूजन 24 घण्टे तक चला, साथ ही कांवड लेकर आए कुछ लोगों ने महादेव पर गंगाजल से अभिषेक किया। जिसमें वेद मंत्रों की गूंज और भजन-कीर्तन से संपूर्ण दुर्ग परिसर शिवमय हो गया। मन्दिर परिसर को फूलों, रंगोली व भव्य प्रकाश से सजाया गया।
ग्वालियर से आए गायक कलाकारों ने रात्रि जागरण में भगवान भोलेनाथ के भजन गाए। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने मन्दिर परिसर में ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारे लगाए, जिससे वातावरण अलौकिक बन गया। सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन एवं स्वयंसेवकों की तैनात किया गया। श्रावण शिवरात्रि पर गोहद दुर्ग एक बार फिर आस्था, परंपरा और भक्ति का अदभुत संगम बनकर उभरा।