प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन एवं सहयोगी संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

ग्वालियर, 23 जुलाई। प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ग्वालिय एवं सहयोगी पेंशनर संगठन- गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन, विद्युत मण्डल पेंशनर्स एसोसिएशन, डिप्लोमा इंजीनियर पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों कलेक्ट्रेट परिसर ग्वालियर में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम का कलेक्टर के प्रतिनिधि तहसीलदार ग्वालियर कुलदीप दुबे को ज्ञापन सौंपा।
पेंशनर्स की मांग थी कि प्रदेश के साढे चार लाख पेंशनर्स को जुलाई 2024 से 3 प्रतिश महंगाई राहत का एरियर भुगतान कर जनवरी 2025 से दो फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ तत्काल दिया जाए। पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49/6 को विलोपित किया जाए, समय-समय पर प्रस्तुत ज्ञापनों में उल्लेखित समस्याओं जैसे- महंगाई राहत का नियमित भुगतान, 32 एवं 27 माह के एरियर आदि का निराकरण किया जाए। संभाग स्तरीय पेंशनर की सूचना सहायता तथा जिला स्तर पर पेंशनर फोरम गठित की जाकर उसकी नियमित बैठक की व्यवस्था के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह, संयोजक राजेन्द्र सिंह भदौरिया, गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष रविन्द्र त्रिपाठी, विद्युत मण्डल पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष एसके जायसवाल, भंवर सिंह जादौन, नंदकिशोर गोस्वामी, रमेश सिंह भदौरिया, हवलदार सिंह भदौरिया, इंजी. राजकुमार शर्मा, रविन्द्र सिंह कुशवाह, रामप्रकाश शर्मा, संतोष सिंह राठौर, शिवकुमार दुबे, ओपी अजमेरिया, राजेश शर्मा, अनिरुद्ध कुमार पाण्डे, होतम सिंह गुर्जर, नरेश शर्मा, सुखवासी करोरिया, ब्रह्मानंद चतुर्वेदी, रामबरन सिंह कुशवाह, कृष्णस्वरूप शर्मा आदि उपस्थित थे।