लक्ष्मीबाई पुस्तकालय अमायन के दानदाताओं का सम्मेलन संपन्न

भिण्ड, 06 जुलाई। ग्रामोत्थान फाउण्डेशन समिति अमायन द्वारा निर्मित वीरांगना लक्ष्मी बाई पुस्तकालय के दानदाताओं का सम्मेलन अमायन की प्राचीन हवेली पर संपन्न हुआ। जिसमें 92 दानदाता सम्मिलित हुए। सम्मेलन का प्रारंभ भगवान रामचंद्र की पूजा अर्चना कर किया गया। सभी का समिति के अध्यक्ष एडवोकेट पंचम सिंह बाबूजी भिण्ड एवं संरक्षक पूरन सिंह सिकरवार टकपुरा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर विशाल सिंह निर्वाण, सुरेन्द्र सिंह भिण्ड, नरेश सिंह भिण्ड, रामप्रकाश सिंह संभरिया, जयसिंह चौहान ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी दानदाता धन्यवाद के पात्र हैं, इस पुस्तकालय को एक वर्ष में प्रारंभ करने का लक्ष्य सभी दानदाताओं ने लिया। समिति संचालन का दायित्व सेवानिवृत प्राचार्य सूरज सिंह अमायन को अध्यक्ष के रूप में सौंपा गया। सम्मेलन में रोहित सिंह सिकरवार टकपुरा का उपजेलर पद पर नियुक्ति होने पर एवं पीयूष सिंह चौहान रामपुरा अमायन को नीट में सिलेक्ट होने पर बधाई दी।
अंत में संचालक यदुवीर सिंह पवैया ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी दानदाताओं को मिलकर दो महीने में दानदाताओं की संख्या 300 करना है। जिसका सभी दानदाताओं ने समर्थन किया। वक्ताओं द्वारा पुस्तकालय का महत्व भी समझाया गया। समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह पवैया ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन पूर्णत: सफल व सार्थक रहा। सम्मेलन में सभी दानदाताओं का परिचय भी कराया गया।