– राजस्व, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं साडा समन्वित प्रयास कर जमीनों के अधिग्रहण के संबंध में कार्रवाई करें
– कलेक्टर ने वेस्टर्न बायपास के संबंध में विभागीय अधिकारियों से की चर्चा
ग्वालियर, 23 जुलाई। ग्वालियर जिले में यातायात की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण वेस्टर्न बायपास के निर्माण का कार्य 15 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। कार्य प्रारंभ होने से पूर्व राजस्व विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अधिकारी समन्वय के साथ जमीन के अधिग्रहण और मुआवजे की राशि वितरण का कार्य समय रहते पूर्ण करें। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में वेस्टर्न बायपास के निर्माण को लेकर आयोजित बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ अंकित पाण्डेय, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, एसडीएम अशोक चौहान, वेस्टर्न बायपास के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मीणा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने वेस्टर्न बायवास निर्माण के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागीय अधिकारी समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य के लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई है वह समय रहते पूर्ण करें। वेस्टर्न बायपास निर्माण का कार्य 15 अक्टूबर से प्रारंभ किया जाना है। यातायात की दृष्टि से यह प्रोजेक्ट बहुत की महत्वपूर्ण है। इसके निर्माण के संबंध में जो भी कार्रवाई है उसमें समय-सीमा निर्धारित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वन विभाग के माध्यम से भी जो एनओसी या अन्य दस्तावेज जारी किए जाना हैं उनमें भी समय का ध्यान रखकर कार्रवाई की जाए। बैठक में प्रोजेक्ट डायरेक्टर मीणा ने वेस्टर्न बायपास निर्माण के संबंध में किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।