ग्वालियर, 23 जुलाई। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट 24 जुलाई को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे और सडक दुर्घटना में मृत हुए कांवडियों के परिजनों से मिलने भी जाएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री सिलावट गुरुवार को सुबह 7.45 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे और यहां से सर्किट हाउस मुरार जाएंगे। वे ग्वालियर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात 11.15 बजे सडक मार्ग द्वारा इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।