कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में परिषद की अग्रणी भूमिका : देवेन्द्र सिंह

– समर्पण, सेवा और संकल्प के 28 साल : डॉ. शिवप्रताप
– मप्र जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

भिण्ड, 04 जुलाई। मप्र जन अभियान परिषद के 28 साल सही मायने में सामाजिक क्षेत्र में सेवा के साल हैं। कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में परिषद की भूमिका अग्रणी रही है, इसे नकारा नहीं जा सकता। यह बात समाजसेवी देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने कही। वे मप्र जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर स्वैच्छिकता पर्व विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे।
भारत मां के चित्र पर दीप प्रज्वलन के बाद परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि जन अभियान परिषद के गठन को आज 28 वर्ष पूर्ण हो गए हैं, इन वर्षों में परिषद ने कई आयाम छुए हैं। ग्राम विकास की नई अवधारणा सृजित की है। सही मायने में सेवा, समर्पण और संकल्प के ही ये वर्ष रहे हैं। इस दौरान जन अभियान परिषद ने निरंतर ग्राम विकास के लक्ष्यों को पूर्ण किया है। विषय विशेषज्ञ के रूप में गणेश भारद्वाज ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के मंत्र को यदि किसी ने जन-जन तक पहुंचा है तो वह जन अभियान परिषद और सही मायने में आज ग्राम स्तर पर कोई संगठन कम कर रहा है तो वह जन्म अभियान परिषद है। खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने कहा कि जन अभियान परिषद सकारात्मक कार्य और सामाजिक कार्य करने का आज प्रदेश में सबसे बडा प्लेटफार्म है।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। एक पेड मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन विकास खण्ड लहार के समन्वयक सुनील कुमार चतुर्वेदी और आभार प्रदर्शन विकास खण्ड मेहगांव के समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने किया। संगोष्ठी में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. सरकार तिवारी, नितेश जैन, पार्षद भूरे यादव, मण्डल अध्यक्ष संतोष तोमर, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि मेंटर्स, छात्र और कई समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।