भिण्ड, 04 जुलाई। दंदरौआधाम में 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज के सानिध्य में निव्याबंधन सर्वजातीय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा तीनों जोडे का सामूहिक विवाह सम्मेलन शुक्रवार को आयोजित किया गया। जिसमें पं. रामलखन कटारे ने हिन्दू रीति रिवाज के साथ वर-वधू के तीनों जोडों का विवाह विधि विधान से संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष प्रदीप राणा द्वारा कन्यादान किया गया और वर-वधु को उपहार दान दिया गया तथा दोनों पक्षों को भोजन देकर विवाह कार्यक्रम संपूर्ण किया गया।
ये बंधे परिणय सूत्र में
राजकुमार कुशवाह संग लाली कुशवाह, प्रदीप बाथम संग कल्पना बाथम एवं रिंकू लखेरे संग पूजा लखेरे सहित तीनों जोडे को मंगलमय एवं सुखमय जीवन व्यतीत करने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर डॉ. ओम पचौरी, संदीप राणा, छक्की सहित अनेक लोग मौजूद रहे।