महिला मण्डल ने मनाया विराग सागर महाराज का समाधि दिवस

भिण्ड, 04 जुलाई। समाधि सम्राट गाणाचार्य विराग सागर महाराज ने देश के अनेकों प्रांतों में जैन दर्शन की प्रभावना करते हुए कई चातुर्मास कर श्रद्धालुओं का धर्म का ज्ञान सिखाया, कई ग्रंथों की रचना कर लगभग 500 से अधिक भक्तों को दीक्षा देकर मोक्षमार्ग का रास्ता बताया एवं नगर में सात चातुर्मास एवं पंच कल्याणक करने वाले समाधि सम्राट गणाचार्य विराग सागर महाराज के समाधि दिवस के अवसर पर विहसंत सागर महिला मण्डल एवं प्रज्ञ संघ की महिला मण्डल द्वारा आदिनाथ दिगंबर जैन कुआ वाले मन्दिर में सुबह महाराज की पूजन अर्चना एवं दोपहर में भजन कर समाधि दिवस मनाया। इस अवसर पर गीता जैन, प्रीति जैन, अलका जैन, सुनीता जैन, अनीता जैन, आरती जैन, वर्षा जैन, सुमन जैन, रूबी जैन, चांदनी जैन आदि महिलाएं उपस्थित थीं।